कौशाम्बी,
सेंट फ्रांसिस स्कूल में SFS इन्वेस्टचर सेरिमनी एवं अवॉर्ड सेरिमनी का हुआ संयुक्त आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के बेरूवा स्थित सेंट फ्रांसिस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बड़े ही भव्य एवं धूमधाम से नवगठित छात्र सभा का आयोजन किया गया,इस दौरान इन्वेस्टचर सेरिमनी एवं सत्र 2022-23 की गृह परीक्षा में टॉपर्स रहे छात्र-छात्राओं की अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवा संकल्प फाउंडेशन की सेक्रेटरी सुखप्रीत कौर ‘सीनियर एडवोकेट हाई कोर्ट नैनीताल उत्तराखंड’ ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय ही एक ऐसा मंच होता है जहां पर बच्चा अपनी रुचि के आधार पर अपनी मेहनत और लगन से अपने सपनों को साकार करके जीवन के उच्चतम शिखर पर पहुंच कर मानव जीवन की सार्थकता को सिद्ध करता है। आज के इस कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह और जोश को देखकर यह महसूस हो रहा है कि विद्यालय में बड़े ही जिम्मेदारी के साथ इनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
उक्त अवसर पर सत्र 2022 – 23 की परीक्षा में प्रथम एवम द्वितीय रैंक प्राप्त करने वाले बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा अवार्ड देकर एवम स्कूल कैबिनेट में शामिल छात्र-छात्राओं को स्कूल बैज एवम सैसे के द्वारा सम्मानित किया गया।
स्कूल कैबिनेट में शामिल छात्र-छात्राओं में कुमारी तीक्षा को कालेज कैप्टन, दीपशिखा यादव को वॉइस कॉलेज कैप्टन, सीता पटेल को स्पोर्ट्स कैप्टन, समृद्धि केशरवानी को वॉइस कैप्टन जानवी सिंह को स्पार्टन हाउस कैप्टन , मोहित यादव वॉइस कैप्टन, शुभम यादव टाइटंस हाउस कैप्टन, निहारिका चौरसिया वाइस हाउस कैप्टन, हितेश यादव फ्लैमिंगो हाउस कैप्टन जानवी जयसवाल वॉइस हाउस कैप्टन, सिद्धेश केसरवानी फॉल्कंस हाउस कैप्टन, श्रेया वाइस कैप्टन, अंतरा कुशवाहा सेक्रेटरी, अंकिता गुप्ता असिस्टेंट सेक्रेटरी, शिवानी को ट्रेजरर, स्नेहा केसरवानी को असिस्टेंट ट्रेजरर, हिफ्जा खातून कल्चरल लीडर, श्रव्या त्रिपाठी असिस्टेंट कल्चरल लीडर, कशिश कुशवाहा डिसिप्लिन हेड, साक्षी मिश्रा डिसिप्लिन हेड, यशार्थ केसरवानी हेड मार्शल, अभिलाषा गुप्ता वाइस हेड मार्शल, प्रणव शुक्ला, मुस्कान द्विवेदी, खुशी कुशवाहा, शिवानी, नैंसी यादव, दिव्यांशी मिश्रा, पार्थ कुशवाहा, राजमणि त्रिपाठी, विभूति मोदनवाल, अभिषेक सरोज, मोहम्मद शरीफ़, रोहित यादव, अनुश्री सिंह एवम आशुतोष यादव को मार्शल नियुक्त किया गया ।
अवॉर्ड सेरिमनी के अंतर्गत नर्सरी क्लास से अरविंद कुमार और शान अख्तर, एलकेजी से गौरिका, महिमा त्रिपाठी, यू के जी से अंशिका, संस्कार, क्लास फर्स्ट से शिवांश वर्मा, वैदिक कुशवाहा, क्लास सेकंड से आदित्य सिंह, अभिज्ञया कुशवाहा, थर्ड से सांझी केसरवानी, दिव्यांशी केसरवानी, क्लास फोर्थ से देवांश अवधेश, काम्या केसरवानी, क्लास फिफ्थ से साक्षी कुशवाहा, श्रेष्ठा, क्लास 6 से जेष्ठा, पुनीत यादव, क्लास सेवंथ से श्रेयांश कुशवाहा, आश्विक केसरवानी, क्लास 8 से अमन अहमद, आरुषि सिंह जनवार, क्लास 9 से प्रगति केशरवानी, राधेकृष्ण शुक्ला, एवं क्लास इलेवेंथ आर्ट में जानवी सिंह, खुशी कुशवाहा, इलेवंथ कॉमर्स में तीक्षा, फलक सिद्दीकी, 11th पीसीएम में अंतरा कुशवाहा, शिवम सिंह एवं 11th बायो ग्रुप में नैंसी और दिव्या को सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर उपरोक्त बच्चों के माता- पिता के साथ ही साथ विद्यालय के समस्त बच्चे एवं समस्त शिक्षक – शिक्षिकाएं , एवम सेवा संकल्प फाउंडेशन की सीनियर मेंबर अनीता सूद उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक लुईस जोसेफ ने किया।