नंदी वाणी पब्लिक स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस की रही धूम,बच्चो ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम

कौशाम्बी,

नंदी वाणी पब्लिक स्कूल मे स्वतंत्रता दिवस की रही धूम,बच्चो ने प्रस्तुत किया मनमोहक कार्यक्रम,

पराधीनता मे जीना किसी को बर्दाश्त नहीं होता, स्वतन्त्र होने का अहसास कितना सुखद होता है यह हर एक भारतीय बता सकता है। 15 अगस्त 1947 को जब देश अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से आजाद हुआ था, तब हम अपनी शर्तों पर, अपने तरीके से जीने के लिए स्वतन्त्र हुये थे, फिर क्यों न उसका जश्न मनाएँ।

यह वर्ष भारत की आजादी का 77वाँ वर्ष है, हर किसी के हाथ मे तिरंगा देखना अपने आप मे एक खास अनुभूति है। दिल्ली के लालकिले मे प्रधानमंत्री द्वारा, प्रदेश मे मुख्यमंत्री द्वारा, जिला मुख्यालयों मे जिलाधिकारी द्वारा, बैंकों मे शाखा प्रबन्धकों द्वारा, अनेकों सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ विद्यालयों मे हर जगह राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।

भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल व वाणी सनराइज पब्लिक स्कूल मे स्कूल की प्रबंधिका ज्योति गुप्ता ने सभी टीचर्स के साथ स्कूल प्रांगण मे तिरंगा फहराया। इसके बाद स्कूल के नर्सरी से पाँचवी तक के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुये। टीचर्स ने भी सामूहिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्कूल के सभी बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया।

बच्चों को संबोधित करते हुये प्रबंधिका ज्योति गुप्ता ने कहा कि देश हर भारतीय के दिल मे होना चाहिए, करोड़ों बलिदानों के बाद, जाने कितनी यातनाएं सहने के बाद, जाने कितनी त्रासदियाँ झेलने के बाद, अनवरत लड़ाई लड़कर हमारे महापुरुषों ने पराधीनता मे जकड़े देश को स्वतन्त्र कराया है। हमे उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए। हर भारतीय को अपनी सामर्थ्य के अनुसार योगदान देकर इस स्वतंत्रता का मान रखना चाहिए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor