कौशाम्बी,
कौशाम्बी में पशुओं में मिले लैंपी रोग के लक्षण,डीएम ने बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में डीएम सुजीत कुमार की अध्यक्षता में गोवंश में पाये जाने वाले लम्पी स्किन रोग सम्बन्धी बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त अधीशासी अधिकारी / खण्ड विकास अधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी / जिला पंचायत राज अधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कहा गया कि पूरे जनपद में सघन सर्विलांस किया जाये और यदि पशुओं में लम्पी स्किन रोग के लक्षण पाये जाये तो तत्काल सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी को अवगत करायें तथा सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी त्वरित चिकित्सा उपलब्ध कराये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद को 30000 खुराक टीका प्राप्त हुआ था, जिससे समस्त गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों में टीकाकरण किया जा चुका है एवं ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है।
डीएम सुजीत कुमार द्वारा जनपद में लगातार सर्विलांस किये जाने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में उपजिलाधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में खण्ड विकास अधिकारी / अधिशासी अधिकारी के साथ सम्बन्धित क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारियों को नामित किया गया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह निर्देश दिये गये कि सर्विलांस का काम लगातार किया जाये और यदि किसी गोवंश में रोग के लक्षण पाये जाये तो उसे छिपाया न जाये। जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि अभी बाहर से कोई भी पशु क्रय करके जनपद में न लाया जाये। सभी उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी / पशु चिकित्साधिकारी टीकाकरण का कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें, लम्पी स्किन डिजीज से सम्बन्धित समस्त अधिकारी / कर्मचारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें ।