फतेहपुर जिला जेल फतेहपुर में शिक्षक दिवस पर बंदियों ने अपने शिक्षको को किया सम्मानित

फतेहपुर,

जिला जेल फतेहपुर में शिक्षक दिवस पर बंदियों ने अपने शिक्षको को किया सम्मानित,

शिक्षक दिवस के अवसर पर जहां पूरे देश में शिक्षको का सम्मान होता है वही जिला जेल फतेहपुर में शिक्षक दिवस पर जेल में सजा काट रहे महिला, पुरुष बंदियों द्वारा अपने बंदी शिक्षको को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया, सम्मान पाकर बंदी शिक्षकों के चेहरे में खुशी देखी गई और इस दौरान जेल में निरुद्ध कैदियों द्वारा शिक्षक बंदियों के सम्मान में गुरु की महिमा नाटक को प्रस्तुत किया,जिसे देख बंदियों की ताली की गड़गड़ाहट से एक अलग ही माहोल देखने को मिला।

जेल में निरुद्ध बंदी शिक्षकों का कहना है जो सम्मान आज मुझे जेल में रहते हुए मिला है वह कभी नहीं मिला, यहां का वातावरण ऐसा है की लगता नहीं है की हमलोग जेल में हैं क्योंकि यहां पर पूरी तरह शिक्षा का माहोल है और जो भी निरक्षर बंदी यहां आता है उसे हम लोगों और शिक्षा विभाग की महिला टीचरों द्वारा शिक्षित किया जाता है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor