कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में आकाशीय बिजली का टूटा कहर,कई घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण फूंके,घर का छज्जा टूटा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के दौरान आसमान से आकाशीय बिजली के रूप में आफत भी लोगो के घरों पर गिर रही है।आकाशीय बिजली के गिरने से जहा एक व्यक्ति के घर का छज्जा टूट गया वही आधा दर्जन से अधिक लोगो के घरों के इलेक्ट्रानिक उपकरण भी फुंक गए है।इलेक्ट्रानिक उपकरण के फूंकने से लोग परेशान हो गए है ।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के पुरानी बाजार मोहल्ले की है जहा सोमवार को हुई बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिर गई,आकाशीय बिजली के गिरने से एक घर का छज्जा टूट गया वही कई लोगो के घरों पर लगे हुए पंखे,वाशिंग मशीन,फ्रिज,कूलर सहित इन्वर्टर और मोबाइल भी फुंक गए।आसमान से बरसी इस आफत से लोगो को लाखो का नुकसान हो गया है।जबकि किसी को भी जान हानि नहीं हुई है।








