कौशाम्बी,
संदीपन घाट थाना के नए भवन के निर्माण का ADG ने किया भूमि पूजन एवम शिलान्यास,
यूपी के कौशाम्बी और प्रयागराज जनपद के बॉर्डर पर स्थित नवनिर्मित थाना संदीपन घाट के नए भवन की स्वीकृति शासन द्वारा प्राप्त हो गई है जिसके बाद शासन द्वारा नामित कार्यदाई संस्था इस थाना के नए भवन का निर्माण कार्य शुरू करेगी,जिसके लिए मंगलवार को प्रयागराज ADG भानु भास्कर एवम एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने भूमि पूजन और शिलान्यास कर कार्य भवन निर्माण की नींव रखी।
महंगांव में स्थित अस्थाई भवन पर अभी तक थाना संदीपन घाट का कार्यालय बना हुआ है और यही से थाना संचालित किया जा रहा है।मंगलवार को काजीपुर जीटी रोड स्थित थाना के लिए प्रशासन द्वारा चिन्हित भूमि पर एडीजी प्रयागराज भानु भाष्कर और एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने थाना के नए भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन एवम शिलान्यास किया।इस अवसर पर संदीपन घाट थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।








