कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप लगा 25 में से 18 सभासद विरोध पर,किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में सभासदों के विरोध के स्वर लगातार मुखर हो रहे है,सभासदों का आरोप है कि अध्यक्ष और ईओ मनमानी कर रहे है और जनता की भलाई के लिए दिए गए प्रस्ताव से इतर टेंडर कर दिया गया है।जवाब मांगने और जानकारी लेने पर कोई भी सकारात्मक जवान नही दिया जा रहा है, जिसके चलते मंगलवार को 25 में से 18 सभासदों एवम सभासद प्रतिनिधियों ने भरवारी कार्यालय में बैठक कर विरोध जताया है।
सभासदों ने बताया कि अध्यक्ष और ईओ ने हमारे वार्डो में विकास और जनसमस्याओं के निराकरण के लिए शपथ ग्रहण के बाद दिए गए प्रस्ताव को पास न कर अन्य मनमाना प्रस्ताव कर उसका टेंडर भी कर दिया गया है,जब इस संबंध में जानकारी मांगी जा रही तो कोई भी सही जानकारी नहीं दे रहे है।
सभासदों ने ईओ इस संबंध में जब ईओ से बात की तो आज के लिए एक बैठक ईओ ने आयोजित कर रखी है लेकिन हम लोग बैठे है और वह लखनऊ चले गए है।इस मामले में सभासद शंकर लाल केसरवानी ने अध्यक्ष कविता पासी से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें पहले से जानकारी देनी चाहिए वह सकाढ़ा में है वह उनसे वहा आकर मिल सकते है ।
वही इस मामले में जब अध्यक्ष कविता पासी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सभासद जिस बात का विरोध कर रहे है वह सरासर गलत है,सबसे पहले उनके द्वारा प्रस्ताव के रूप में दिए गए जनकल्याण के कार्यों एवम विकास के कार्यों को ही प्राथमिकता दी गई है,अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने सभी वार्डो में अपनी तरफ से भी कई कार्यों के टेंडर दिए है जिनसे उनके वार्डो का ही विकास होगा।
अध्यक्ष ने कहा कि लगता है कोई रिमोट कंट्रोल इनको चलाने का कार्य कर रहा है,इस विरोध में कही न कही किसी साजिश की बू आ रही है,सभी सभासद उनसे आकार मिलते तो उन्हें सभी सवालों का जवाब दिया जाता,लेकिन वह ईओ के साथ बैठक करना चाहते थे,लेकिन ईओ को अर्जेंट में लखनऊ जाना पड़ गया और सुबह ही लखनऊ चले गए।








