उत्तर प्रदेश,
मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को अपराह्न 04 बजे अमृत कलश महोत्सव में होंगे शामिल -जयवीर सिंह,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का राज्य स्तरीय आयोजन 28 अक्टूबर को अपराह्न 04ः00 बजे वसुधा वंदन अमृत वाटिका, गोमती तट झूलेलाल पार्क लखनऊ में किया गया है। इस कार्यक्रम में उ0प्र0 के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, केन्द्रीय राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय कौशल किशोर, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग गिरीश चन्द्र यादव, महापौर लखनऊ सुषमा खर्कवाल, राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा व डा0 अशोक बाजपेयी भी मौजूद रहेंगे।
जयवीर सिंह ने बताया कि इसके अलावा अध्यक्ष जिला पंचायत लखनऊ आरती रावत, विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, मुकेश शर्मा, डा0 महेन्द्र सिंह, बुक्कल नवाब, उमेश द्विवेदी, अवनीश कुमार सिंह, डा0 लालजी प्रसाद निर्मल के अलावा विधानसभा सदस्य आशुतोष टंडन, डा0 नीरज बोरा, जय देवी, योगेश शुक्ला, अमरेश कुमार तथा डा0 राजेश्वर सिंह को भी आमंत्रित किया गया है।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इसके अतिरिक्त प्रमुख सचिव संस्कृति पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य विभाग मुकेश कुमार मेश्राम, आयुक्त लखनऊ मण्डल डा0 रोशन जैकब, डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार तथा निदेशक संस्कृति शिशिर इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अमृत महोत्सव की यात्रा में उ0प्र0 में अब तक 6000 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हुए 16 करोड़ से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गयी। यह कार्यक्रम मातृ भूमि तथा वीरों का वंदन है। यह महोत्सव राष्ट्र के जागरण का महोत्सव है। इसके साथ ही सुराज्य के सपने को साकार करने, वैश्विक शांति तथा विकास का महोत्सव है।