कौशाम्बी
होली ,शब्बे बारात के त्योहार के मद्देनजर शनिवार को कोखराज थाना इलाके के हर्रायपुर, मूरतगंज,भरवारी व सिघिंया क्षेत्रों में कोखराज पुलिस ने पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किया। इस दौरान पुलिस ने माइक से एनाउंस कर लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में होली मनाने की अपील की। साथ ही कच्ची शराब न पीने की सलाह भी दी। पैदल मार्च के दौरान कोखराज एसएसआई महेश चंद्र, विनोद मौर्या, रामआसरे, जमीर अहमद , भरवारी चौकी प्रभारी राकेश राय, हर्रायपुर चौकी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, सिंधिया चौकी प्रभारी आशीष यादव, मूरतगंज चौकी प्रभारी सहित कोखराज थाने की फोर्स मौजूद रही।