कौशाम्बी
भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 14 अप्रैल को संपूर्ण भारत में अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस और 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस दिन मुंबई बंदरगाह पर 14 अप्रैल 1944 को एसएस फोर्ट स्टीकिन नामक मालवाहक पोत पर हुए भीषण अग्निकांड में 66 अग्निशमन कर्मी शहीद हो गए थे। तभी से हर साल 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाता है। उसके बाद एक सप्ताह तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है।सैनी फायर स्टेशन में 14 अप्रैल को अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया गया। उसके बाद 20 अप्रैल तक अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इस मौके पर रामबाबू,अनिल सिंह, मोहन पाल,हंसराज ,विनोद कुमार मिश्र , रामस्वरूप एवम समस्त फायर स्टेशन के कर्मचारी मौजूद रहे।