लोकसभा चुनाव में कौशाम्बी के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति,देखे किसे मिल सकता है टिकट

कौशाम्बी,

लोकसभा चुनाव में कौशाम्बी के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति,देखे किसे मिल सकता है टिकट,

लोकसभा चुनाव की अधिसूचना एक या दो दिन में जारी होने वाली है,लोकसभा चुनाव में पार्टी ने यूपी की 51 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है,वही यूपी की कौशाम्बी संसदीय सीट सहित 29 सीटो पर प्रत्याशियों की घोषणा होना अभी बाकी है।

कौशाम्बी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी तक प्रत्याशी की घोषणा नही की है,कौशाम्बी के वर्तमान सांसद विनोद सोनकर के टिकट नहीं मिलने की चर्चा जनपद में इतनी तेज है कि अब लोगो के मन में निश्चिंतता हो गई कि अब सांसद को टिकट नही मिलेगा,वही टिकट के लिए कई नेता लखनऊ और दिल्ली के पार्टी कार्यालय की परिक्रमा कर रहे है ।

कौशाम्बी में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की लंबी फेहरिस्त है,वर्तमान सांसद विनोद सोनकर सहित कई लोग पार्टी कार्यालय की परिक्रमा में लगे हुए है लेकिन टिकट किसे मिलेगा यह एक या दो दिन में तय हो जायेगा।

कौशाम्बी लोकसभा चुनाव में टिकट के लिए वर्तमान सांसद विनोद सोनकर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी मधुपति वाचस्पति,निर्मला पासवान,मतेश चंद्र सोनकर,पूर्व मंझनपुर विधायक लाल बहादुर सहित तमाम नेता लाइन में है लेकिन टिकट किसे मिलेगा यह अभी तक पार्टी ने निर्णय नहीं लिया हैं।

वही चर्चाओं पर गौर करे तो मंझनपुर के एक नए उभरते हुए नेता ने भी कौशाम्बी लोकसभा सीट से आवेदन किया है,पार्टी में उक्त नेता की अच्छी पकड़ बताई जा रही है।वही पार्टी भी उक्त नेता को पसंद कर रही है और उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टिकट ऐसे उभरते हुए नेता को टिकट मिल सकता है।

विश्वस्त सूत्र बताते है कि भाजपा ने प्रत्याशी के नाम पर मुहर भी लगा दी है,जल्द ही कौशाम्बी के प्रत्याशी के नाम की घोषणा हो जायेगी।अब कौशाम्बी में प्रत्याशी के नाम के घोषणा के लिए लोग निरंतर निगाह लगाए हुए बैठे हैं कि कब और किसे टिकट मिलेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor