5 स्टेट लेवल व 17 जिला टॉपर को जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने प्रमाणपत्र एवम आर्थिक सहायता राशि देकर किया सम्मानित

कौशाम्बी,

5 स्टेट लेवल व 17 जिला टॉपर को जिला पंचायत अध्यक्ष व डीएम ने प्रमाणपत्र एवम आर्थिक सहायता राशि देकर किया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी में कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में शनिवार को मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मानित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवम डीएम मधुसूदन ने 5 राज्य स्तरीय व 17 जनपद स्तरीय टॉपर्स को सरकार की आर्थिक सहायता राशि, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। डीएम ने मेधावियों से बात कर उन्हे सफलता का मूलमंत्र भी दिया है।

साल 2024 की हाईस्कूल एवम इंटरमीडिएट के परीक्षा में जनपद के 22 मेधावी छात्र छात्राओं ने सबसे अधिक अंक हासिल कर अपनी बुद्धि कौशल का लोहा मनवाया है। शनिवार को हाईस्कूल के 2 एवम इंटर के 3 राज्य स्तरीय छात्र छात्राओं (जिन्होंने टॉप 10 में स्थान हासिल किया) के साथ 17 जनपद स्तरीय मेधावियों को अफसरों ने सम्मानित किया।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में बच्चो का सम्मान बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर एवम डीएम मधुसूदन हुलगी ने मेधावी बच्चों को परीक्षा में सफलता के टिप्स दिया।

इस दौरान डीएम मधुसूदन ने कहा शासन के निर्देश पर राज्य स्तर पर टॉप 10 में स्थान हासिल करने वाले मेधावी को 01 लाख एवम जनपद स्तर पर टॉप 5 में स्थान हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि एवम प्रमाणपत्र देकर उत्साह वर्धन किया गया है। बच्चो को सफलता टिप्स देते हुए डीएम ने कहा, परीक्षा जीवन में आत्म मूल्याकन का वह माध्यम है जिससे आप नित नए आयाम हासिल करते है। कभी कम अंक आए तो हताश नहीं होना चाहिए बल्कि खुद का मंथन कर आगे बढ़ना लक्ष्य बनाना चाहिए।

जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को अपने साथ कमजोर छात्र छात्राओं को लेकर चलना होगा। ताकि समाज की मुख्य धारा में हर बच्चा अपने अपने लक्ष्य को हासिल कर सामाजिक जिम्मेदारी निभा सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor