कौशाम्बी,
डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों एवं वीएचएसएनडी सेशन का आकस्मिक निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार जनपद के कुल 27 अधिकारियों द्वारा विकासखंड सिराथू एवं कड़ा में स्थित कुल 52 आंगनबाड़ी केंद्रों एवं 26 ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) सेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों एवं वीएचएसएनडी सेशन के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों में आधारभूत सुविधाओं की स्थिति,विद्युतीकरण, पेयजल की व्यवस्था, शौचालयों की स्थिति, क्रियाशील स्मार्टफोन,आंगनबाड़ी केंद्र पर पंजीकृत लाभार्थियों का विवरण, आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति,अनुपूरक पोषाहार नियमित रूप से वितरित किए जाने की स्थिति, बच्चों का वजन, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित संचालन, पोषण ट्रैक्टर पर फीडिंग की स्थिति तथा वीएचएसएनडी सेशन पर लाभार्थियों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी/ एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य की उचित देखभाल के लिए आवश्यक जानकारी दी जाती हैं या नहीं आदि वस्तु स्थिति का जायजा लिया गया।
डीएम ने अधिकारियों द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं वीएचएसएनडी सेशन पर वजन मशीन उपलब्ध न होना तथा हीमोग्लोबिन जांच किट न होना आदि पाई गई कमियों को दूर कराने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिए हैं।