मत्स्य पालन के लिए मत्स्य पालक 19 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

कौशाम्बी,

मत्स्य पालन के लिए मत्स्य पालक 19 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत पूर्णतः महिला मत्स्य पालकों को समर्पित, सघन मत्स्य पालन के लिए एयरेशन सिस्टम की स्थापना नामक एक नवीन योजना का शुभारम्भ किया जा रहा हैं। इस योजना के लिए विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर 19 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता हैं।

योजना में मत्स्य बीज हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पट्टे के तालाब पर ऐसी महिला मत्स्य पालक जिसके तालाब की पट्टा अवधि 05 वर्ष शेष हो एवं तालाब की वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4-5 टन प्रति हेक्ट0 हो आवेदन कर सकतीं हैं। योजना सम्बन्धित विस्तृत जानकारी विभागीय पोर्टल एवं कार्यालय सहायक निदेशक मत्स्य, विकास भवन, मंझनपुर से किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त की जा सकती है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor