03 सितंबर को प्रयागराज के इफको पार्क फूलपुर में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला

कौशाम्बी,

03 सितंबर को प्रयागराज के इफको पार्क फूलपुर में आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला,

कौशल विकास मिशन, राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन के संयुक्त तत्वाधान में 03 सितम्बर 2024 को इफको पार्क, फूलपुर, प्रयागराज में मण्डल स्तरीय एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 50 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा 5000 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष चयन की कार्यवाही की जायेंगी।

यह जानकारी जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले में जनपद कौशाम्बी के बेरोजगार युवक व युवतियां भी पोर्टल पर पंजीकरण करते हुये प्रतिभाग कर रोजगार प्राप्त कर सकतें हैं। रोजगार मेले में चयनित लाभार्थियों को माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ के कर कमलों से नियुक्ति-पत्र वितरण किया जायेंगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor