स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत भवंस मेहता महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

कौशाम्बी,

स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत भवंस मेहता महाविद्यालय में छात्र छात्राओं ने जागरूकता रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति किया जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “स्वच्छता ही सेवा है “अभियान पर एक जागरूकता रैली निकाली गई।

इस जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने किया।उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की पहल ‘ स्वच्छता ही सेवा ‘ का उद्देश्य अधिकाधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना, “स्वच्छता हर किसी का दायित्व है” की अवधारणा को सुदृढ़ करना तथा राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती समारोह का समापन करना है।उन्होंने आगे बच्चों को बताया कि इस एक पखवाड़े में देश की स्वच्छता से संबंधित विविध कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा,जिसमे आपकी भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी।

इसके उपरांत राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम डॉ० धर्मेन्द्र कुमार अग्रहरी ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान के अंतर्गत देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए कार्यक्रम का केवल हिस्सा नही बनना है अपितु इस अभियान के अंतर्गत हम अपने आस पास के लोगों को भी स्वच्छता हेतु प्रेरित करना है।

इस अवसर पर प्रो०विवेक कुमार त्रिपाठी ,प्रो० अरुण कुमार सिंह,प्रो० विमलेश कुमार सिंह यादव,डॉ० चुम्मन प्रसाद,डॉ० राहुल राय और दीपक आदि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor