जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कृषक इण्टर कालेज हिनौता में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन 

कौशाम्बी,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कृषक इण्टर कालेज हिनौता में वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जनपद न्यायाधीश अनुपम कुमार के निर्देशन पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में कृषक इण्टर कालेज हिनौता में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णिमा प्रांजल की अध्यक्षता मे वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार विषय पर साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जनमानस को उनके अधिकारों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। वन स्टॉप सेन्टर शशि त्रिपाठी द्वारा उनके विभाग द्वारा द्वारा चलायी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। चीफ लीगल एड काउन्सिल द्वारा विभागों द्वारा चलाये जा रहें पेंशन और अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।

शिविर में अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, पूर्णिमा प्रांजल, चीफ लीगल एड काउन्सिल, अमित कुमार मिश्रा, प्रबन्धक वन स्टॉप सेन्टर, शशि त्रिपाठी, पी0एल0वी0 संदीप कुमार सरोज एवं स्कूल के अन्य शिक्षक एंव कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor