डीएम ने फसल अवशेष प्रबन्धन प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,गांव गांव में जाकर किसानो को करेंगे जागरूक

कौशाम्बी,

डीएम ने फसल अवशेष प्रबन्धन प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,गांव गांव में जाकर किसानो को करेंगे जागरूक,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने फसल अवशेष प्रबंधन के निस्तारण के लिए किसानों को जागरूक करने वाले प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर क्षेत्र में भ्रमण हेतु रवाना किया।

फसल अवशेष प्रबन्धन यथा-पराली/पुवाल/पैरा/ठूॅठ एवं केले का तना इत्यादि फसल अपशिष्ट जलाये जाने से उत्पन्न हो रहे धुयें द्वारा वातावरण में पहले से विद्यमान विभिन्न गैसों के साथ कोलाइड बनाने से वायु अत्यन्त ही प्रदूषित व जहरीली हो जाती है।गौरतलब है कि  राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण नई दिल्ली ओ0ए0 संख्या-666/2018 (पूर्व ओ0ए0 नं0-451/2018) गंगा लालवाणी बनाम यूनियम ऑफ इण्डिया एवं अन्य में मा0 राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण, नई दिल्ली द्वारा पारित आदेश-15.10.2019 में आदेश दिया गया कि फसलों की कटाई के उपरान्त बचे हुये भूसे को जलाया जाना प्रतिषिद्ध करते हुये अर्थदण्ड का प्रावधान किया गया है।

डीएम ने बताया कि कृषि अपशिष्टों को जलाये जाने की घटनाओं को रोकने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करने एवं पराली/कृषि अपशिष्ट को जलने से रोकने हेतु प्रचार-प्रसार वाहन- फसल अवशेष जलाने से होने वाले दुष्परिणामों से किसानों को अवगत कराने तथा इसके न जलाने से भूमि में होने वाले लाभों से जागरूक करने के उद्देश्य से प्रत्येक तहसील/विकास खण्डों में प्रचार वाहन द्वारा लोगों को जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी डा0सन्तराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेंद्र कुमार कुशवाहा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor