कौशाम्बी,
डीएम ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई तथा एआर कॉपरेटिव को कार्यों में लापरवाही बरतने पर दी प्रतिकूल प्रविष्ट,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने अधिशाषी अभियंता सिंचाई तथा एआर कॉपरेटिव को कार्यों की प्रगति खराब पाये जाने, योजनाओं की प्रगति में लापरवाही बरतने, किसानों की समस्याओं के निराकरण में असंवेदनशीलता बरतने, मंशा के विपरीत कार्य करने सहित अन्य लापरवाही पाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्ट दी है।
डीएम ने दोनों अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कार्यशैली में सुधार लाये जाने के लिए निर्देश दिए है। कहा कि ऐसी पुनरावृत्ति दुबारा पाये जाने पर और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।