कौशाम्बी,
भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न,तेज नारायण मिश्रा एवं वैष्णवी त्रिपाठी चुने गए “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न हुई,प्रतियोगिता के दूसरे दिन अनेक तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमे प्री-प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक के समस्त बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक सीनियर वर्ग के 800मीटर रेस में हर्षित कुमार,आयुष यादव एवं धनराज ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।इसी प्रकार सीनियर गर्ल्स 600 मीटर रेस में स्मृति केशवानी,आरती देवी एवं अंजलि द्विवेदी ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।सीनियर बालक वर्ग शॉटपुट में अनुराग मौर्य,देवेंद्र द्विवेदी एवं प्रियांशु सिंह ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर गर्ल्स शॉटपुट में रिदिमा,अदिति गुप्ता एवं साक्षी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के 600 मीटर रेस में अरनव सिंह,प्रतिमान सिंह एवं प्रभात सिंह ने प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
प्राथमिक वर्ग के बालक वर्ग 200 मीटर रेस में आदित्य कुमार,देवराज सिंह एवं अभिषेक तिवारी ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक बालिका वर्ग के 100 मीटर रेस में तनुश्री सरोज,तान्या केशरवानी एवं मानवी ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्राइमरी वर्ग के क्रिकेट बॉल थ्रो में अक्षत श्रीवास्तव,सिद्धार्थ सिंह एवं सार्थक तिवारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता के अंत में बालक वर्ग में तेज नारायण मिश्रा एवं बालिका वर्ग में वैष्णवी त्रिपाठी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत “बेस्ट एथलीट ऑफ भवन्स”के खिताब से नवाजा गया।प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर बच्चों का हौसला बढ़ाया।निदेशक संदीप सक्सेना एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने खेल शिक्षक सुधाकर सिंह को प्रतियोगिता के सफलता पूर्वक सम्पन्न होने पर बधाई देते हुए प्रतियोगिता के समाप्त होने की घोषणा किया।
इस अवसर पर शिक्षक अवधेश मिश्र, सुधाकर सिंह, राम सनेही श्रीवास्तव,सुशील कुमार श्रीवास्तव,नागेंद्र द्विवेदी,विवेक शंकर चतुर्वेदी,विवेक केशरवानी,खुशबू गुप्ता,शिवम केशरवानी, मंशा यादव,शैलेश त्रिपाठी,सीता यादव,सूरज मिश्रा,मोहित त्रिपाठी,रवि नारायण उपाध्याय रश्मि पाठक,रजनी श्रीवास्तव,पूनम सिंह,साहिबा ज़रीन,प्रियांशु मिश्र,अंकिता पटेल,भावना पांडेय,सौरभ प्रजापति, ईशा केशरवानी,नसीम अंसारी,पीयूष कुमार एवं आशीष शर्मा तथा अन्य समस्त शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।