कौशाम्बी,
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को जांच को पहुंचे लेखपाल से युवकों ने की मारपीट,लेखपाल की शिकायत पर मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को जांच को पहुंचे लेखपाल से युवकों ने गाली गलौच और मारपीट की है,पीड़ित लेखपाल की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा का है जहा कुछ लोग सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे,सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण की सूचना पर लेखपाल छबिराम जांच को पहुंचे,लेखपाल ने उक्त युवकों से सरकारी जमीन से अवैध निर्माण हटाने के लिए कहा तो दो सगे भाई भोलू और गोलू ने लेखपाल से अभद्रता और मारपीट की,लेखपाल की गुरिया भी छीन कर फेंक दी।
पीड़ित लेखपाल छबिराम ने अपने कानूनगो और अन्य क्षेत्रीय लेखपाल के साथ कोखराज थाना में लिखित शिकायत की,लेखपाल की शिकायत पर कोखराज पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने,लेखपाल से मारपीट करने सहित कई धाराओं में परसरा निवासी भोलू और गोलू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।