डीएम ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया पौधरोपण

कौशाम्बी

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम अमित कुमार सिंह,सीडीओ शशिकान्त त्रिपाठी,एडीएम मनोज,एसडीएम विनय गुप्ता,एसडीएम प्रखर उत्तम, एसडीएम राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों द्वारा शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित बौद्ध वाटिका में पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर डीएम ने कहा कि बृक्षारोपण पर्यावरण के सन्तुलन को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, इससे वर्षा होने में मदद तथा वातावरण में घुले हुये कार्बनडाई आक्साइड गैसों सहित अन्य गैसों से हमारे जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाओं से भी बचाते है। साथ ही साथ प्राणवायु आक्सीजन का उत्सर्जन करते है। बृक्षो से अनेक प्रकार की जड़ी बूटियां भी प्राप्त होती है जो मनुष्य के जीवन मंे काम आती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण होते है, वृक्ष वातावरण को शुद्ध बनाये रहते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor