शिविर का आयोजन कर 150 दिव्यांग छात्र-छात्राओंं को आवश्यक उपकरणों का किया गया वितरण

कौशाम्बी,

शिविर का आयोजन कर 150 दिव्यांग छात्र-छात्राओंं को आवश्यक उपकरणों का किया गया वितरण,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग छात्र-छात्राओंं को उपकरण वितरण शिविर का आयोजन बी0आर0सी0 सिराथू में किया गया। शिविर में अस्थि दिव्यांग छात्र-छात्राओंं को 23 ट्राई साइकिल, सेरेब्रल पाल्सी बच्चों को 26 व्हील चेयर एवं एक सी0पी0 चेयर, पांच रोलेटर, नेत्रहीन बच्चों को 4 ब्रेलकिट, 2 स्मार्ट कैन, श्रवण बाधित बच्चों को 20 श्रवण यंत्र, मानसिक मंदित बच्चों को 04 एम0आर0 किट, आठ बैसाखी तथा 10 कैलीपर वितरित किया गया। इस प्रकार कुल 150 छात्र-छात्राओंं को उपकरणों का वितरण किया गया।

इस अवसर पर प्रतिनिधि ब्लॉक प्रमुख सिराथू लवकुश मौर्य, खंड शिक्षाधिकारी सिराथू अनिल सिंह, प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा धर्मनाथ व ब्लॉक अध्यक्ष कड़ा अफरोज आलम तथा एलिम्को टीम कानपुर के विशेषज्ञों के साथ-साथ समस्त स्पेशल एजुकेटर एवं फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor