दैवीय आपदा से प्रभावित 33 लाभार्थियों को एक लाख, 32 हजार दी जायेंगी आर्थिक सहायता

कौशाम्बी,

दैवीय आपदा से प्रभावित 33 लाभार्थियों को एक लाख, 32 हजार दी जायेंगी आर्थिक सहायता,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में वर्षा से कुल 33 मकान क्षतिग्रस्त हुए थे, क्षतिग्रस्त मकानों के मरम्मत/निर्माण के लिए मकान मालिकों को कुल रू0-4000-4000 की धनराशि उनके खाते में हस्तान्तरित की जायेंगी।

इस तरह जनपद में दैवीय आपदा से प्रभावित 33 लाभार्थियों को कुल रू0-132000 (एक लाख बत्तीस हजार) की धनराशि देकर आर्थिक सहायता पहुॅचायी जायेंगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor