कौशाम्बी,
छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर ऊर्जा संरक्षण के बताए फायदे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक विद्यालय हिसामपुर परसखी में शनिवार को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। स्कूल में गठित ईको क्लब के सदस्य छात्र छात्राओं ने इस अवसर पर एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाते हुए ऊर्जा संरक्षण के महत्व को बताया। इसके साथ ही बच्चों के बीच ऊर्जा संरक्षण को लेकर पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई।
सौर व पवन ऊर्जा अपनाएं, खर्चा कम और पर्यावरण बचाएं। अपने बेहतर कल के लिए आज ऊर्जा बचाएं स्लोगन के माध्यम से भी ऊर्जा संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। शिक्षिका माया सिंह ने इस अवसर पर बताया कि ऊर्जा संरक्षण के विकल्पों के बारे में जन जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक पेश किया गया।
इस नाटक के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि नए विकल्पों में सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा प्रदूषण रहित और कभी न समाप्त होने वाले ऊर्जा के अच्छे विकल्प बन सकते हैं। हमारी सरकार इन विषयों पर नए अनुसंधानों को बढ़ावा दे जिससे इस प्रकार के विकल्पों से ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा का निर्माण व प्रयोग किया जा सके। इससे हमारी पृथ्वी भी सुरक्षित रहे। आने वाले समय के लिए यह बहुत जरूरी है कि हम कभी न समाप्त होने वाले ऊर्जा के विकल्पों पर ज्यादा निर्भर रहने का प्रयास करें।
शिक्षक बीरेंद्र कुमार ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और ऊर्जा संसाधनों के बढ़ते उपयोग के कारण कोयला, पेट्रोल, विद्युत आदि के सीमित भंडार खत्म होने का खतरा है। इसलिए हमें भविष्य की पीढ़ी के लिए ऊर्जा बचानी चाहिए। इसके लिए हमें ऊर्जा संरक्षण के विकल्पों पर चलना होगा।
अंत में पोस्टर प्रतियोगिता में विजेता अनीशा पटेल, गुड़िया, रागिनी, आशमा, सोनी व पर्यावरण मित्र के रूप में विद्यालय में पौधों की सुरक्षा व संरक्षा करने वाले शेरू पटेल, आयुष, पीयूष,अरविंद मोनू व हंसराज को सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।