कौशाम्बी
आईजी जोन प्रयागराज रेंज के निर्देश पर नेशनल हाइवे-2 में इमामगंज तिराहे पर पुलिस और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त वाहन चैकिंग की गई। चैकिंग के दौरान 37 वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप चस्पा किये गए।
इस दौरान बिना सीट बेल्ट, बिना नंबर प्लेट, तेज़ ड्राइविंग, गलत पार्किंग, तीन या अधिक सवारी, चालकों के डीएल की जांच की गई।एवम मादक पदार्थो के सेवन की चैकिंग करते हुए 71 चालान किये गए तथा वाहन चालकों को चेतावनी दी गयी। संयुक्त अभियान में यातायात प्रभारी, पी0टी0ओ0 परिवहन एवम थाना प्रभारी कोखराज मौजूद रहे।