कौशाम्बी,
बच्चों में खोज व शोध की प्रवृत्ति जागृत होना आवश्यक,समाज के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच विकसित करें:डीएम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के दिशा-निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब द्वारा डायट मैदान, मंझनपुर में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने ट्रैफिक सेफ्टी, ड्राइविंग लाइसेंस स्कैनर, वूमेन सेफ्टी डिवाइस, स्मार्ट ब्रिज फॉर रेलवे, मिट्टी कूलर, साल्ट वाटर कार, शू फॉर ब्लाइंड, स्मार्ट कैप आदि वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किये।
प्रदर्शनी का उद्घाटन डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा किया गया। डीएम ने बच्चों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में खोज व शोध की प्रवृत्ति जागृत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग तकनीक का है, समाज के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच व तकनीक की अहम भूमिका होती है।
कार्यक्रम में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को एक मंच प्राप्त होता है, जहां वह अपने वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर करते हैं। बच्चों में विज्ञान के क्षेत्र एवं अध्ययन में रुचि उत्पन्न होती है एवं उनके अंदर सीखने की चेष्टा जागृत होती है।
कार्यक्रम की रूपरेखा एवं उद्देश्य को बताते हुए जिला समन्वयक विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने, तार्किक क्षमता, कल्पनाशीलता, उनमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्य-कलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
जनपद स्तर पर गठित तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा 15 मॉडलों का चयन मंडल स्तर पर किया गया। उन्हीं 15 चयनित मॉडलों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के रूप मे क्रमशः रु0- 5000, रु0-3000, रु0-2000 एवं 2 विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के लिए रु0-1000 (प्रत्येक को) साथ ही सम्मान/प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंडलीय प्रदर्शनी के लिए बाल चयन-सतीश विश्वकर्मा-रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज, लक्ष्मी मिश्रा-बीएनएपी इंटर कॉलेज गंगा पारी का पूरा, राहुल-आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल, सुषमा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज देरखरपुर, राज पांडेय-धर्मा देवी इंटर कॉलेज केन कंवार, सृष्टि-आदर्श ग्राम सभा इंटर कॉलेज चरवा, रोहित कुमार-महगांव इंटर कॉलेज महगांव, प्रशांत सिंह-यू0 एस0 इंटर कॉलेज सिराथू, दीपक विश्वकर्मा-तिलक इंटर कॉलेज कनेरी, रितेश- हुबलाल इंटर कॉलेज भरवारी), संध्या पांडेय, देव शरण इंटर कॉलेज देवरा, पूर्णिमा राजपूत-दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज अजुहा, निखिल, जगत नारायण करवरिया इंटर कॉलेज नारा, नज़मीन- गंगा वैली पब्लिक स्कूल काजीपुर एवं अर्चना-बीएनएपी इंटर कॉलेज गंगा पारी का पूरा का चयन किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सच्चिदानंद यादव ने भी अपने विचार व्यक्त कियें।
प्रधानाचार्य राजू यादव पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज देवखरपुर, विपिन कुमार, नितिन, डा0 शिवाकांत पाठक, मोहम्मद शाहिद अली आदि शिक्षक उपस्थित रहें। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने सभी विद्यार्थियों शिक्षकों और अतिथियों का आभार प्रकट किया।