कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव मे नन्हें बच्चों ने बांधा शमा,शानदार प्रस्तुति से मोहा दर्शकों का मन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित नंदी वाणी पब्लिक स्कूल एवं वाणी सनराइज पब्लिक स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया,कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता से ओत-प्रोत रहे। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से करुणा वेलफ़ेयर एण्ड डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष घनश्याम दास केसरवानी व नंदी वाणी पब्लिक स्कूल के संस्थापक व प्रेरणास्रोत पूर्व अध्यापक रामचन्द्र केसरवानी रहे व विशिष्ट अतिथियों मे भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य व नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथिगणों के करकमलों से माँ सरस्वती की प्रतिमा पर मल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत गणेश वंदना के गीत से हुआ। इसके बाद नर्सरी कक्षाओं के नन्हें-नन्हें बच्चों ने बेधड़क अपनी प्रस्तुतिया दी जिन्हे देखकर दर्शकों की ओर से तालियों की गडगड़ाहट गूँजी। एक-एक करके अलग-अलग कक्षाओं के कार्यक्रम प्रस्तुत होते रहे और दर्शक मंत्रमुग्ध होकर कुर्सियों से चिपके रहे।
कार्यक्रम मे नशे के आगोश मे शनै: शनै: फँसते जा रहे युवाओं को चेताने व उससे बर्बाद होती जा रही मानव सभ्यता की समस्या को उकेरा गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। नारी के प्रति अपराध और उसके भयंकर परिणाम को सीता हरण और द्रौपदी चीर हरण जैसे कथानको की लघु नाटिकाओं के माध्यम से प्रस्तुत किया गया और संदेश दिया गया कि ईश्वर ने नारी को साक्षात सृष्टि बनाकर धरती पर अवतरित किया है, नारी के बगैर सृष्टि के परिचालन की कल्पना ही असंभव है,इसलिए उसके साथ अपमान, उत्पीड़न व अपराध से बचते हुये उसका सम्मान करना चाहिए। माता-पिता की महत्ता पर आधारित कार्यक्रम के द्वारा पारिवारिक संरचना को मजबूत करने का संदेश भी दिया गया। वार्षिकोत्सव मनोरंजक भी रहा और जन जागरण के उद्देश्य के लिए समर्पित रहा।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से गणमान्य व्यक्तियों के साथ। जापा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य,नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेन्द्र फौजी,कमलेश केसरवानी LIC,धनश्याम दास, राम चंद्र गुप्ता,भोले शंकर कुशवाहा,ARTO तारकेश्वर मल्ल,शिव मोहन मौर्य,सभासद अंशुल केसरवानी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।