रेलवे लाइन पर मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त,पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की थी युवती, सोमवार की शाम से थी गायब 

कौशाम्बी,

रेलवे लाइन पर मिली युवती के शव की हुई शिनाख्त,पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र की थी युवती, सोमवार की शाम से थी गायब,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा के पास DFC रेलवे लाइन पर मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गईं है,युवती सोमवार की शाम को अपने घर से सिलाई सीखने के लिए निकली थी,देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे खोज रहे थे,मंगलवार की सुबह उसका शव रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत हालत में मिला था।परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल खबर और फोटो से उसकी शिनाख्त की।

पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के मछोला दानपुर की रहने वाली नेहा उम्र 20 वर्ष पुत्री मोनी लाल गांव के पास ही सिलाई सीखने जाती थी,सोमवार की शाम को वह प्रतिदिन की भांति सिलाई सीखने के लिए घर से निकली लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिजन परेशान हो गए।और रिश्तेदारों के यहां खोज शुरू कर दी,मंगलवार की सुबह नेहा का शव भरवारी में रेलवे लाइन पर मिला,जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुई तो परिजनों ने बुधवार को भरवारी पुलिस चौकी पहुंचकर उसकी शिनाख्त की।

नेहा पश्चिम शरीरा से भरवारी कैसे पहुंची और उसका शव रेलवे लाइन पर कैसे मिला यह गंभीर जांच का विषय है। नेहा क्या किसी से मिलने यहां आई थी अथवा कोई उसे यह लेकर आया था और हत्या कर उसका शव रेलवे लाइन पर फेंक दिया,बहरहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

इस मामले में कोखराज थाना प्रभारी चंद्रभूषण मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे लाइन पर मिली युवती की शिनाख्त उनके परिजनों ने की है,परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor