ADM वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार गोंड गेहॅू खरीद के प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त

कौशाम्बी,

ADM वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार गोंड गेहॅू खरीद के प्रभारी अधिकारी किए गए नियुक्त,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत गेहॅू क्रय व्यवस्था के लिए निर्गत समय-सारणी के अनुसार मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत समस्त क्रय एजेन्सियों के माध्यम से कृषकों से सीधे गेहॅू क्रय के लिए एडीएम (वि0/रा0)  अरूण कुमार गोंड को प्रभारी अधिकारी गेहॅू खरीद नियुक्त किया गया हैं।

प्रभारी अधिकारी अपने निर्देशन में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत होने वाली गेहॅू क्रय नीति 2025-26 में दी गयी व्यवस्थानुसार गेहूॅ खरीद सम्पादित करायेंगे। डीएम कार्यालय दूरभाष नम्बर-05331 232796 एवं एडीएम कार्यालय मो0नं0-9454417590 हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor