कौशाम्बी,
न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए दो किशोरों ने डिलीवरी ब्वाय से कर ली लूट,पुलिस ने अरेस्ट कर भेज दिया जेल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नए साल की पार्टी करने के लिए दो किशोरों ने डिलीवरी ब्वाय से लूट की घटना को अंजाम दिया है। किसी का मोबाइल तो किसी का नकद रुपया लूट लिया। संदीपन घाट थाना क्षेत्र में डिलेवरी ब्वॉय से हुई लूटपाट की शिकायत मिली तो पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने दोनों किशोरों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के महगांव निवासी सत्यम यादव पुत्र रामधीरज यादव डिलेवरी ब्वॉय का काम करता है। उसने बताया कि 30 दिसम्बर को वह डिलेवरी करने महगांव से मूरतगंज जा रहा था। संदीपन घाट क्षेत्र में भीटी देह माफी (इकबाल नगर) के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर मोबाइल फोन पर बात करने लगा। तभी प्रयागराज की तरफ से अपाची बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल के साथ जेब में रहा 420 रुपया लूटकर भाग निकले। विरोध करने पर बदमाशों ने गाली- गलौज करते हुए पिटाई भी की।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआई अनुराग सिंह की अगुवाई में टीम गठित की। इस टीम ने बुधवार की सुबह सगरा बहरा मोड़ के पास से घटना को अंजाम देने वाले दोनों किशोरों को गिरफ्तार लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नए साल की पार्टी करने के लिए उन्होंने लूटपाट की थी। आरोपियों के पास से डिलेवरी ब्वॉय समेत दो अन्य लोगों से लूटे गए तीन मोबाइल,अपाचे बाइक व 235 रुपया बरामद हुआ है।जिन्हे लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








