प्रभारी मंत्री ने गौ-संरक्षण केन्द्र-टेंवा का निरीक्षण कर किया गौ-पूजन किया,टी0बी0 बीमारी से गृसित 02 मरीजों को पोषण पोटली किया वितरित

कौशाम्बी,

प्रभारी मंत्री ने गौ-संरक्षण केन्द्र-टेंवा का निरीक्षण कर किया गौ-पूजन किया,टी0बी0 बीमारी से गृसित 02 मरीजों को पोषण पोटली किया वितरित,

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात एवं कौशांबी जिले  के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने गौ-संरक्षण केन्द्र-टेंवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री जी ने गौ-पूजन कर गायों को गुड़ खिलाकर माला पहनायी।

तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने टी०बी० मुक्त भारत, टी०बी० मुक्त उ०प्र० 2025 के परिपालन में टी0बी0 बीमारी से गृसित 02 मरीजों को पोषण पोटली (जिसमें 01 किग्रा मूंगफली, 01 किग्रा भूना चना 01 किग्रा गुड़, 01 किग्रा सत्तू 01 किग्रा तिल/गजक एवं 01 किग्रा बॉर्नविटा) वितरित किया। तत्पश्चात उन्होंने अन्नपूर्णा राशन की दुकान का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं पात्र गृहस्थी के 05 लाभार्थियों को राशन पोटली वितरित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्षा कल्पना सोनकर, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य, डीएम मधुसूदन हुल्गी, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि-पूर्व विधायक  शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल, लाल बहादुर, नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष बीरेन्द्र फौजी एवं नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष कविता पासी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor