कौशाम्बी,
फॉर्मर रजिस्ट्री में लापरवाही पर डीएम ने 17 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त करने के दिए निर्देश,
भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार किसानों को अधिक से अधिक योजनाओं को लाभ पहुंचाने और योजनाओं से किसानों को जोड़ने के लिए फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन योजना संचालित की गई है।
डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायतों में स्थापित समस्त जनसेवा केन्द्रों से कृषकां का फार्मर रजिस्ट्री रजिस्ट्रेशन का कार्य अभियान चलाकर कराया जा रहा हैं। इस अभियान में सभी जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा आवश्यक सहयोग करते हुए अधिक से अधिक कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाना है।
दिये गये निर्देशों के बावजूद जनसेवा केन्द्र संचालको द्वारा अपने ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित कृषको का पंजीकरण में लापरवाही बरती जा रही है, जिसके कारण जनपद की प्रगति में वृद्धि नहीं हो पा रही है। जिस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 17 सीएससी सेंटरों िजसमें-नरेन्द्र कुमार हुसैनमई, राकेश कुमार शोभना, राम नरेश हुसैनमई, मो0 असगर शोभना, रंजीत कुमार मलाक नागर, सतीश यादव सेवथा, अजय साहू गौरा, महेन्द्र कुमार भदवा, रामानन्द पाल दुर्गापुर, मुकेश कुमार अलीपुर जीता, दिनेश सिंह पूरब सरावा, विष्णु प्रताप सिंह, पूरब सरावा, मो0 सलमान अथसराय, मो0 गुलाम वारिस कसिया, सद्दाम हुसैन कंथुआ, शिवशंकर पुरखास एवं जगदीश सिंह थोन की आई0डी0 निरस्त करने के निर्देश दियें।