कौशाम्बी,
1857 के संग्राम की वर्षगांठ मनाने के लिए एयरफोर्स के जवानों ने निकाली साइक्लोथॉन साइकिल जागरूक रैली,
कमांडिंग ऑफिसर वायु सेना,पंकज मुडगल विंग कमाण्डर पुलिस मुख्यालय, प्रयागराज 14 प्रोबोस्ट एण्ड सिक्योरिटी यूनिट एयरफोर्स पुलिस हेडक्वार्टर बेगम बाजार बमरौली, प्रयागराज द्वारा 1857 के संग्राम की वर्षगांठ मनाने के लिए 29 दिसंबर, 2024 से 29 जनवरी 2025 तक एक साइक्लोथॉन (साइकिल रैली) निकाली गई जो 12 जनवरी रविवार को प्रयागराज के बमरौली से जनपद फतेहपुर के लिए रवाना हुई।
इस जागरूकता साइकिल रैली में (सीएएस) एयर चीफ मार्शल एपी सिंह पीवीएसएम, एवीएसएम वायुसेना प्रमुख (सीएएस) व अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा भाग लिया गया।यह साइकिल रैली सुबह लगभग 7 बजे कौशाम्बी जिले के कोखराज इलाके से गुजरी है।
उक्त साईकिल रैली में 15 साइकिल चालक, वायु सेना और एनसीसी के वरिष्ठ अधिकारी सहित 09 सहायक कर्मचारी समेत दो (कुल 40) लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।