कौशाम्बी,
अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक संपन्न,
अटल आवासीय विद्यालय प्रयागराज में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में कक्षा-6 एवं कक्षा-9 की प्रवेश परीक्षा की तैयारियों से सम्बन्धित समीक्षा बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 सच्चिदानन्द यादव द्वारा समस्त जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के प्रधानाचार्यों के साथ की गयी।
बैठक में उपस्थित समस्त प्रधानाचार्यों को अटल आवासीय विद्यालय योजना एवं आवेदन तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी तथा कक्षा-8 में वर्तमान में शिक्षारत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के आवेदन कराने के लिए समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के माध्यम से कराने के लिए निर्देशित किया गया। जिसके लिए कम से कम 10 आवेदन का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि अटल आवासीय विद्यालय, प्रयागराज प्रवेश परीक्षा में जनपद के अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं द्वारा प्रतिभाग कराये जाने के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाय।
इस अवसर पर डायट प्राचार्या मंझनपुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।