कासगंज में रिटायर्ड ADM की हत्या से सनसनी,गेस्ट हाउस में मिला रक्तरंजित शव

उत्तर प्रदेश,

कासगंज में रिटायर्ड ADM की हत्या से सनसनी,गेस्ट हाउस में मिला रक्तरंजित शव,

यूपी के कासगंज में रिटायर्ड ADM की सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी गई,गेस्ट हाउस में टीनशेड के नीचे उनका रक्तरंजित शव मिला। उनका परिवार गाजियाबाद में रहता है, वह अकेले ही यहां रह रहे थे। सुबह नौकर पहुंचा तो खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

घटना मंगलवार सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड एडीएम राजेंद्र प्रसाद कश्यप के सिर में चोट के निशान मिले हैं। जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। उनके नौकर से पूछताछ की जा रही है।

रिटायर्ड ADM के भतीजे राम अवतार ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद 6 वर्ष पहले आजमगढ़ से ADM पद से रिटायर्ड हुए थे। इसके बाद मीनाक्षी गेस्ट हाउस का निर्माण कराया था। जिसमें 4 दिन पहले चोरी हो गई थी। इसके बाद से राजेंद्र प्रसाद गेस्ट हाउस में ही रहने लगे थे।जिनका मंगलवार सुबह खून से लथपथ शव मिला।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor