कौशाम्बी,
विकसित कौशाम्बी अभियान के तहत अधिकारियों के व्यवहार तथा आचरण को बदलने एवं टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए किया गया प्रशिक्षित,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में आंकाक्षी ब्लॉक कार्यक्रम नीति आयोग के अन्तर्गत चल रहें विकसित कौशाम्बी अभियान में समस्त जिलास्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की क्षमतावर्धन तथा व्यवहार एंव आचरण को बदलने के सम्बन्ध में उदयन सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया किया गया।
कार्यशाला में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कहा कि विकसित कौशाम्बी अभियान के इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेंगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि टीम भावना के साथ कार्य करने से सभी प्रकार के टारगेट पूर्ण किये जा सकतें हैं। जनपद में ऐसी कोई समस्या नहीं है, जिसे हम सही न कर पायें, इसीलिए सभी को टीमभावना के साथ ही कार्य करने की आवश्यकता हैं।
कार्यशाला में नीति आयोग डेवलपमेन्ट पार्टनर एम0एस0सी0 टीम के सलाहकार शशांक गगल द्वारा समस्त अधिकारियों को विकसित कौशाम्बी अभियान के अन्तर्गत “हम सबका सपना, विकसित कौशाम्बी अपना” कार्यक्रम के तहत व्यवहार परिवर्तन को कैसे जमीनी स्तर पर उतार सकतें है, का प्रशिक्षण दिया गया। विकसित कौशाम्बी अभियान के तहत गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की 07-07 लोगों की 06 टीमें लगायी गई हैं।
इसके साथ ही शासन की विभागीय योजनाओं को जमीनी स्तर पर कैसे उतारा जाय, इस सम्बन्ध में टीम के लोगां को प्रशिक्षित किया गया। एकल एवं समूह कार्य से किस तरह गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावशाली परिणाम प्राप्त किये जा सकतें हैं, नेतृत्व की क्षमता से कैसे समस्याओं से समाधान की ओर बढ़ा जा सकता हैं, किस प्रकार चुनौतियों को अवसर में बदला जा सकता है, अपेक्षाओं का प्रबन्धन कैसे किया जाय, पद के प्रति निष्ठावन कैसे रहा जाय एवं किस तरह अधिकतम से अधिक का लक्ष्य प्राप्त किया जाय आदि विषयों पर समस्त अधिकारियों को जोड़ने का प्रयास के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, डीसी मनरेगा मनोज कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी आरएस यादव एवं पीडीडीआरडीए नीरज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।