डीएम ने की सभी SDM एवं EO को अभियान चलाकर अवैध आरा मशीनों को जब्त करने के दिए निर्देश,SDM लेंगे सभी EO की रात्रि निवास की लाइव लोकेशन

कौशाम्बी,

डीएम ने की सभी SDM एवं EO को अभियान चलाकर अवैध आरा मशीनों को जब्त करने के दिए निर्देश,SDM लेंगे सभी EO की रात्रि निवास की लाइव लोकेशन,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।

बैठक में डीएम ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रवर्तन कार्यो में और अधिक तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम एवं ईओ को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर संचालित अवैध आरा मशीनों को बन्द कराने के साथ ही मशीनों की जब्तीकरण करने के निर्देश दियें। उन्होंने नगर निकाय एवं नगर पालिका सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों कों लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में तेजी लाते हुए राजस्व वसूली को माह-फरवरी तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र के ईओ के रात्रि निवास की लाइव लोकेशन प्राप्त करें, कि वे अपने-अपने नगर पंचायत में रात्रि निवास कर रहें या नहीं, इसका फीडबैक प्राप्त करते हुए उपलब्ध करायें।

डीएम ने सभी एसडीएम को आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्होने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखकर उनका निस्तारण करें, किसी भी स्तर पर शिकायतों को लम्बित न रहने दें एवं शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लें।

इस अवसर पर एडीएम (राजस्व)  अरूण कुमार गोंड,एडीएम (न्यायिक)  प्रबुद्ध सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी  राम सिंह यादव एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor