आगरा से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दूसरी कार से टकराई,कार सवार सात श्रद्धालु घायल

कौशाम्बी,

आगरा से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दूसरी कार से टकराई,कार सवार सात श्रद्धालु घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में आगरा से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की कार दूसरी कार से टकरा गई,हादसे में श्रद्धालुओं की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई,जबकि दूसरी का के चालक मौके से फरार हो गए,कार में सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए,जिन्हे नजदीक के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया,जहा से इलाज के बाद वह सभी प्रयागराज चले गए।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोचारा गांव के पास की है जहा रविवार को सड़क दुर्घटना में महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे कार सवार सात श्रद्धालु घायल हो गए। नरसिंहपुर कछुआ ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद सभी संगम स्नान करने चले गए, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।

आगरा शहर के फतेहाबाद निवासी कृष्ण कुमार अपनी पत्नी अर्चना सिसोदिया, बेटे ध्रुव, परिवार की कमलेश देवी पत्नी रामऔतार, रीनेश देवी पत्नी राकेश, अभिषेक कुमार पुत्र रामलखन व रवि कुमार पुत्र उमेंद्र सिंह के साथ संगम स्नान करने महाकुम्भ प्रयागराज जा रहे थे। मोचारा गांव के समीप आगे चल रही कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी,इससे पीछे रही श्रद्धालुओं की कार उसमें जाकर टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी सात श्रद्धालु घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास रहे लोग मौके पर पहुंचे, इस बीच सैनी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को नरसिंहपुर कछुआ ट्रामा सेंटर भेजवाया। वहां सभी लोग इलाज के बाद प्रयागराज चले गए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor