कौशाम्बी,
कायाकल्प से प्राथमिक विद्यालयों की बदली तस्वीर: डायट प्राचार्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सोमवार को मंझनपुर विकासखंड के ब्लॉक संसाधन केंद्र में ग्राम प्रधान/स्थानीय प्राधिकारी/निकाय के सदस्यों व प्रधानाध्यापकों का ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात एआरपी कृष्णकांत तिवारी द्वारा संगोष्ठी के उद्देश्यों, डीबीटी, निपुण लक्ष्य व कायाकल्प योजना की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य निधि शुक्ला ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों /योजनाओं यथा-डी०बी०टी० के माध्यम से यूनीफार्म, स्कूल बैग, स्वेटर, जूता-मोजा एवं स्टेशनरी, क्रय हेतु धनराशि का सीधे अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित किया जाना, निपुण भारत मिशन, एस०एम०सी०, बालिका शिक्षा, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ऑपरेशन कायाकल्प आदि विषयों पर ग्राम प्रधानों / स्थानीय प्राधिकारी/जन प्रतिनिधियों को जानकारी प्रदान कर उन्मुख करना तथा इनके माध्यम से विभागीय कार्यक्रमों एवं गतिविधियों में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों एवं समुदाय की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। इससे जहाँ बच्चों के नामांकन, उपस्थिति एवं ठहराव में सकारात्मक वृद्धि होगी, वहीं समुदाय, अभिभावकों एवं ग्राम पंचायत का विद्यालय विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।
खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम की रुपरेखा को स्पष्ट करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों की व्यवस्था एवं शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु कायाकल्प के 19 बिन्दुओं के संतृप्तिकरण के लिए मिशन प्रेरणा, निपुण भारत एवं दीक्षा जैसे कई कार्यक्रम बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे हैं। जिसमें कायाकल्प का कार्य ग्राम प्रधानों के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। इस बात पर विशेष बल दिया कि प्रधानाध्यापक अपने ग्राम प्रधान से समन्वय स्थापित करते हुए कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालय के अवशेष कार्यों को अति शीघ्र पूरा कराएं।इस मौके पर एडीओ पंचायत कमलाकांत मिश्र ने ग्राम प्रधानों को कायाकल्प के सभी कार्य प्राथमिकता से कराने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर एडीओ मो. नसर, एआरपी अतुल प्रकाश प्रजापति, ग्राम प्रधान समेत सभी परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। संचालन ओम दत्त त्रिपाठी ने किया।इस मौके पर सभासद अंकित सोनकर, चुन्ना पाल सहित कई लोग मौजूद रहे।