माघी पूर्णिमा पर कोखराज में रोक दिए गए प्रयागराज जाने वाले बड़े वाहन,श्रद्धालुओं के वाहन पर नहीं लगाई गई रोक

कौशाम्बी,

माघी पूर्णिमा पर कोखराज में रोक दिए गए प्रयागराज जाने वाले बड़े वाहन,श्रद्धालुओं के वाहन पर नहीं लगाई गई रोक,

यूपी के कौशाम्बी जिले में माघी पूर्णिमा में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को कोखराज थाना क्षेत्र और टोल प्लाजा पर डायवर्जन की सुविधा उपलब्ध कराते हुए एएसपी राजेश कुमार सिंह ने संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि किसी भी श्रद्धालु को माघी पूर्णिमा में स्नान के लिए जाने के दौरान आवागमन में दिक्कत न होने पाए।कोखराज टोल प्लाजा पर लगातार डाइवर्जन की व्यवस्था कर यातायात व्यवस्था सुचारु करने का प्रयास पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि माघी स्नान के दौरान सभी बड़े वाहनों को प्रयागराज जाने से रोक दिया गया है, इससे माघी पूर्णिमा पर यातायात और जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी, इस दौरान अधिकारियों ने यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर अधीनस्थों को कड़े निर्देश दिए हैं

इस मौक़े पर एएसपी राजेश कुमार सिंह, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा,एसडीएम योगेश कुमार गौड, कोखराज थाना प्रभारी चन्द्र भूषण मौर्य आदि मौजूद रहे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor