कौशाम्बी,
चौकी प्रभारी पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाने का लालच देकर महिला से दुराचार के प्रयास का संगीन आरोप, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस चौकी में तैनात दरोगा पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाने का लालच देकर महिला से दुराचार के प्रयास का संगीन आरोप लगा है,पीड़िता महिला की कही भी सुनवाई नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला पिपरी थाना क्षेत्र का है जहा की लोधौर पुलिस चौकों प्रभारी पर दुराचार के प्रयास का आरोप लगा है,पीड़िता के मुताबिक, उसके पति पर जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने हमला किया था, जिससे वह कोमा में चले गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में दर्ज मुकदमे में गैर इरादतन हत्या की धारा जोड़ने के लिए वह पुलिस के चक्कर लगा रही थी, लेकिन चौकी प्रभारी विवेचना में हीलाहवाली कर रहे थे।
आरोप है कि 24 जून 2024 को एसपी से शिकायत करने के बाद चौकी प्रभारी ने फोन कर कार्रवाई का भरोसा दिया। कुछ दिनों बाद उन्होंने साक्ष्य मांगा, जिसे देने के एक सप्ताह बाद चौकी प्रभारी ने महिला को अपने कमरे में बुलाकर दुराचार का प्रयास किया।
पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत जिले के सभी आला अधिकारियों से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, न्याय की तलाश में उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अदालत के आदेश पर आरोपी चौकी प्रभारी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।