कौशाम्बी,
कौशाम्बी में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन,29 स्वास्थ्य केंद्र पर 40 चिकित्साधिकारी व 116 पैरामेडिकल कर्मचारियों ने 1391 मरीजों का किया इलाज,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। आरोग्य स्वास्थ्य मेले को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी तथा अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो मे आरोग्य स्वास्थ्य मेले के निरीक्षण हेतु जिम्मेदारी दी गयी है।
सीएमओ डा0 संजय कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मंझनपुर, कोखराज एवं महगांव का निरीक्षण किया। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० हिंद प्रकाश मणि ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनैली ग्राम एवं डॉ० सुनील सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उदहिन खुर्द का निरीक्षण किया ।इसी क्रम में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पी० एन० यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहजादपुर का निरीक्षण किया ।
डा0 हिंद प्रकाश मणि ने अवगत कराया कि समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। अन्य उप मुख्य चिकित्सा / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियो ने भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो का निरीक्षण किया । आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 40 चिकित्साधिकारी व 116 पैरामेडिकल कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी थी । आरोग्य स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगो से ग्रसित कुल 1391 मरीजों का चिकित्सको द्वारा उपचार किया गया एवं 11 मरीजों को जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी संदर्भित किया गया। साथ ही मेले मे कुल 47 गोल्डेन कार्ड भी बनाये गये।