अटल संकलन स्मृति संगोष्ठी को लेकर जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों की बैठक को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया संबोधित

कौशाम्बी,

अटल संकलन स्मृति संगोष्ठी को लेकर जिला कार्यालय में जिला पदाधिकारियों की बैठक को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने किया संबोधित,

राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा चलाए जा रहे अटल शताब्दी वर्ष को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय कौशाम्बी में जिला प्रतिनिधियों की बैठक को जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित किया।

संबोधन में उन्होंने बताया कि हम सभी के लिए हर्ष का विषय है कि यह वर्ष भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है ,श्रद्धेय अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनेकों ऐतिहासिक उपलब्धियों के साथ विकसित भारत के संकल्प की ओर बढ़ रहे एवं श्रद्धेय अटल जी की सोच साकार रही है।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत अटल जी पर लिखे गए लेखों, पुस्तकों को एकत्रित कर सूचीबद्ध किया जाएगा तदोपरांत इनमें से चुनी हुई जानकारी हम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेंगे। तथा अटल विरासत सम्मेलन के माध्यम से 15 फरवरी से 15 मार्च 2025 तक जनपद में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, सूचीबद्ध, विशिष्ट जन एवं अटल जी के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे व सम्मेलन के माध्यम से अटल जी के साथ कार्य कर चुके वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा साथ ही अटल जी के व्यक्तित्व व कृतम पर हमारे जिले में जो भी लेख व पुस्तकें लिखी गई है उनके लेखकों को सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक व जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर,जिला उपाध्यक्ष आशीष केसरवानी,अरविंद द्विवेदी,जिला महामंत्री संजय जायसवाल, जिला मंत्री दिनेश पाण्डेय,कविता पासी,भोले शंकर कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सिराथू लवकुश मौर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मंझनपुर हुबलाल दिवाकर,सत्यम केसरवानी, ज्ञानेन्द्र साहू, आदि जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल महामंत्री उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor