कौशाम्बी,
कौशाम्बी में धूमधाम से मनाई गई शिवरात्रि, लोगों ने शिव बारात निकालकर मनाया उत्सव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में धूमधाम के साथ शिवरात्रि का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर जिले में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर शिव बारात निकालकर लोगो ने डीजे बजे के साथ यात्रा निकालकर उत्सव को मनाया। इसके साथ जिले के विभिन्न चौराहे पर लोगों की शरबत पिलाकर, मंदिरों पर पूजा अर्चना करके व्रत और त्योहार सकुशल संपन्न किया। इस मौके पर जिले की पुलिस ने यात्रा में अपनी व्यवस्था चाक चौबंद रखी थी जिले के किसी भी स्थान से अनहोनी का समाचार नहीं मिला।
प्रमुख रूप से मंझनपुर तहसील क्षेत्र के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जाफरपुर महवा में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भगवान शिव की बारात निकल भंडारा संपन्न किया गया। बताते चले इस गांव में आशंका सांप्रदायिक विवाद की थी। इसी प्रकार से मंझनपुर शिवाला, सिराथू, पश्चिम शरीरा भरवारी, कड़ाधाम, अझुआ, पेंसा, नारा में भंडारा और यात्रा का आयोजन किया गया। चायल और जाफरपुर महवा में विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राजू पासी, शिवम पांडे, पुष्पेंद्र, दीपक मौर्य, वीरेंद्र दिवाकर, राजेश लोधी, सर्वेश पटेल, पंकज पटेल, हनुमान पटेल, घनश्याम सोनी, रजत सोनी, नीरज कसेरा सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।