महिला की ईंट मारकर हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट

कौशाम्बी,

महिला की ईंट मारकर हत्या करने वाल युवक को पुलिस ने किया अरेस्ट, भेजा जेल

यूपी के कौशाम्बी जिले में मामूली विवाद में महिला की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अरेस्ट कर लिया और हत्या में प्रयोग की गई खून से सनी ईंट भी बरामद कर ली है।पुलिस ने आरोपी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

घटना 25 फरवरी 2025 की सुबह 7:30 बजे थाना संदीपनघाट क्षेत्र के ग्राम चिकवन का पूरवा में हुई थी।जहा अमन पटेल (23 वर्ष) का माहौल कैलाशिया देवी से अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद अमन ने गुस्से में आकर ईंट से सिर पर वार कर महिला की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने 26 फरवरी की रात 11:15 बजे ग्राम नसीरपुर के बाहर से आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में अमन ने स्वीकार किया कि महिला से लगातार विवाद होने के कारण गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने हत्या में प्रयोग की गई खून से सनी ईंट को आरोपी की निशानदेही पर खेत से बरामद कर लिया है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जहा से उसे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor