कौशाम्बी,
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को डंफर ट्रक ने कुचला,पत्नी की मौत,पति गंभीर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को डंफर ट्रक ने कुचल दिया,हादसे में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि पति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के परसरा के पास हाइवे की है जहा चरवा थाना क्षेत्र के संजय केसरवानी अपनी पत्नी सीतू के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे,जैसे ही वह परसरा के आगे पहुंचे पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी,बाइक सवार दंपत्ति हाइवे पर गिर गए और डंफर ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
हादसे में सीतू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि संजय के दोनों पैर कुचल गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल संजय को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और मृतक सीतू के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच के जुटी हुई है।