यूपी STF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा ISI और बब्बर खालसा का एजेंट,पुलिस ने आतंकी के पास बरामद बम को किया डिफ्यूज

कौशाम्बी,

यूपी STF और पंजाब पुलिस ने पकड़ा ISI और बब्बर खालसा का एजेंट,पुलिस ने आतंकी के पास बरामद बम को किया डिफ्यूज,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के तराई इलाके में गुरुवार की सुबह यूपी STF की लखनऊ टीम और पंजाब पुलिस ISI एजेंट और बब्बर खालसा के एजेंट लज़ार मसीह को पकड़ा है,आतंकी लज़ार मसीह 24 सितंबर को पंजाब पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था,तभी से पंजाब की पुलिस इसकी तलाश कर रही थी।

पंजाब पुलिस के अधिकारी कौशाम्बी जिले में कई दिनों ए डेरा डाले हुए थे,इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस ने यूपी STF का सहयोग लिया और कोखराज थाना क्षेत्र के तराई इलाके से आतंकी लज़ार मसीह को अरेस्ट कर लिया है,आतंकी के पास टीम को भारी मात्रा में कारतूस,हैंड ग्रेनेड,पिस्टल,डेटोनेटर और सफेद विस्फोटक पाउडर बरामद किया है।

पुलिस टीम ने आतंकी लज़ार मसीह के पास से बरामद बम और विस्फोटक को कोखराज थाना क्षेत्र के सुनसान इलाके में डिफ्यूज कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor