कौशाम्बी,
सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने उदहिन खुर्द स्थित फायर स्टेशन एवं सिराथू आयुष हॉस्पिटल का किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी के सिराथू से विधायक डा० पल्लवी पटेल ने उदहिन खुर्द स्थित फायर स्टेशन का एवं सिराथू आयुष हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान फायर स्टेशन पर केवल एक गार्ड , एक हेड कांस्टेबल ही मौके पर मिले। इस दौरान जानकारी करने के पश्चात पता चला कि यहां खड़ी बड़ी वाली फायर ट्रक निष्प्रयोज्य है।छोटे वैन की क्षमता केवल 450 लीटर की है। जो की किसी भी आपात परिस्थित में उपयोगी नहीं है,आवासीय ब्लॉक की बड़ी बड़ी बिल्डिंग अलॉटेड नहीं है। बिना स्टाफ , बिना फायर ट्रक के कैसे आग बुझाएंगे। उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से किए जाने की बात कही है।
इसके पश्चात सिराथू विधायक पल्लवी पटेल ने एकीकृत आयुष हॉस्पिटल का निरीक्षण किया।आयुष हॉस्पिटल में पिछले 8 महीने से दवाएं खत्म थी,पूरा आयुष हॉस्पिटल होम्योपैथिक दवाओं के भरोसे चल रहा है,डॉक्टर कहते हैं कि हमें जानबूझकर इलाज की तकनीक बदलनी पड़ती है क्योंकि ज्यादातर आयुर्वेदिक और यूनानी दवाएं उपलब्ध नहीं है और ये कोई 5,10 दिन नहीं बल्कि 8 महीने से ऊपर की बात है।
इस तकनीक में इस्तेमाल होने वाले महिला और पुरुष मसाजरों की अभाव है। फिजियोथैरेपी मशीन नहीं है ।केवल योग कराके टाइम पास किया जा रहा है।ज्यादातर बेड खाली है उपकरणों के अभाव की वजह से डॉक्टर मरीजों को सामान्यतः एडमिट करने से बचते हैं।दवाओं को कमी का आलम यह है कि च्यवनप्राश तक उपलब्ध नहीं है आपात दवाइयों की बात ही अलग है।पल्लवी पटेल ने इसकी उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही है।