शोध ने मानव जीवन में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका :प्राचार्य सीताराम

बाराबंकी,

शोध ने मानव जीवन में निभाई है महत्वपूर्ण भूमिका :प्राचार्य सीताराम,

यूपी के बाराबंकी जिले के जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पी0जी0 कालेज में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के समाजशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र विषय के प्री पीoएच-डीo कोर्स वर्क 2023-24 को अभिविन्यास कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य एवं डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के समाजशास्त्र विषय के संयोजक प्रो0 (डॉ0) सीताराम सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रोफेसर सीताराम सिंह ने शोधार्थियों को शोध करने के लिए सामाजिक जीवन की कठिनाइयों एवं आवश्यक व्यवहारों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शोध ने मानव जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं शोध का शोधार्थी अपने जीवन में आने वाली समस्याओं एवं आवश्यकताओं को पूर्ति के साधन के रूप में प्रयोग करने पर बल दिया।

कार्यक्रम में प्रो0 अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कोर्स वर्क में आने वाली कठिनाईयों एवं चुनौतियों के बारे में आगाह किया। इसके साथ ही प्रो० हेमन्त कुमार सिंह ने शोध के व्यावहारिक पक्षों पर बल दिया। राजनीतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के संयोजक प्रो0 अनुपमा श्रीवास्तव ने कोर्स वर्क में अनुशासन पर बल दिया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के संयोजक प्रो0 बी0के0 गुप्ता ने प्री0पीएच-डी0 कोर्स वर्क 2023-24 के पाठ्यक्रम समया अवधि एवं परीक्षा इत्यादि से सम्बन्धित कार्याे को विस्तार से बताया,अन्त में हिन्दी विभाग की प्रो0 रीना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में प्रो0 माधुरी वर्मा, डॉ0 अर्चना सिंह, डॉ0 मानव कुमार सिंह, प्रो0 कृष्णकान्त चन्द्रा एवं काफी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के समाजशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र विषय के प्री पी०एच-डी० कोर्स वर्क के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor